दिनांक 10.0124 को शा.उ.मा.वि. उमरेली की NSS इकाई का सात दिवसीय शिविर का पांचवे दिन की बौद्धिक परिचर्चा में शिविर भंवरखोल में मुख्य अतिथि श्री के एम यादव प्राचार्य ढिटोरी के द्वारा भ्रष्टाचार जमाखोरी विधिक शिक्षा पर अपने विचार विभिन्न उदेश्य, सच्ची घटना, कहानी गीतो के माध्यम से बच्चो NSS शिविरार्थियों के रोचक ढंग कसे प्रस्तुत किये जिस बच्चे बहुत उत्साहित हुए उनका कहना था कि ईमानदार व्यक्ति बहुमूल्य होते हैं जैसे कि सेवा मूल्यगत होता है।
विशिष्ट वक्तओं में श्री प्रदीप मिरी मीडिया प्रभारी श्री अमन सोनी पत्रकार, श्री अजय सिंह सहायक शिक्षक, श्री जे एल बंजारे एवं श्री एल एन जायसी श्री के के गढ़वाल व्यायाम शिक्षक उमरेली ने अपने विचार रखे कि उन्होंने टोकन तुंहर हाथ एप, संविधान, शिक्षा आदि से भ्रस्टाचार रोकने की बात कही श्रीवास मैडम ने स्वयं जागृत होकर इन बुराइयों को मिटाने के लिए स्वयं सेवकों का आवाहन किया l कार्यक्रम में मंच संचालन रिनु द्वारा किया गया स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, NSS लक्ष्य गीत सद्भावना गीत एवं विषय पर अपने विचार व्यक्त किए 09/01/24 दिन मंगलवार का प्रतिवेदन तनु द्वारा प्रस्तुत किया गया।।