कोरबा :
नेता प्रतिपक्ष श्री महंत ने प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथ
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में 1000 करोड़ के धान खरीदी को लेकर जो सवाल उठाया गया है उस पर विष्णुदेव साय सरकार व उनके कैबिनेट के किसी भी मंत्री या अन्य नेताओं का चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। उन्होंने सवाल पर प्रकाश डालते हुए कहाँ के कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से 1000 करोड़ के धान खरीदी पर सवाल किया था के धान का क्या हुआ ख़राब हो गई के लापरवाही की भेट चढ़ी,जो ये मंडी तक नही पहुंची। जिसपर विपक्ष ने किसी प्रकार का कोई जवाब नही दिया। इससे यह स्पष्ट होता है के प्रदेश कि सरकार भ्रस्टाचार और लापरवाही मे किस हद तक लिप्त है। वहीँ उन्होंने कहाँ के भाजपा की सरकार को सात माह हो गए पर अब तक इनके मंत्रियों एवं सांसदों को क्या करना है यह नही मालूम, बस एक दुसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीँ उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हातों लेते हुए कहाँ के यह सरकार कहती है की यह डबल इंजन कि सरकार है, पर इसे किस ओर से खिंचा जा रहा यह अबतक समझ नही आ रहा। एक ओर इनके सांसद श्री बघेल कहते है के हमें अपने किये हुए वादों को पूरा करना है,तो वहीँ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी विकास करने की बात कहते है, अब जब वे स्वयं उपमुख्यमंत्री है तो उन्हें विकास करने की बात कहना समझ से परे है, वहीँ इनके विधायक पुरनेन्द्र मिश्रा प्रदेश मे बढ़ते अपराध एवं चरमराई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा किया है के,जिस तरह से प्रदेश के राजधानी एवं आस पास के क्षेत्रों मे लोगों मे अपराध के मामले बढ़ी है उस पर सरकार को संज्ञान मे लेकर सख्त से सख्त कदम उठाने के जरूरत है। अब जब इन्ही की सरकार है और इन्ही के पदाधिकारी एवं नेता यदि आरोप लगाए तो इससे समझ तो यही आता है के सरकार विकास, सुरक्षा को लेकर गंभीर तो है पर शुरुआत किस छोर से करें यह शायद समझ उन्हें नही आ रहा। वहीँ विधायक और मंत्री रहे रायपुर लोकसभा के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी छत्तीसगढ़ में सीमेंट के एका एक बढ़े दर को लेकर सवाल उठाया है व प्रति बोरी 50 रुपए के दर से कीमत में जो वृद्धि हुई है उसे कम करने को कहा है। डॉ. महंत ने सवाल किया है कि मैं यह जानना चाहता हूँ के 50 रुपये की वसूली आखिर किसके लिए हो रही है ? कहीं आगामी चार राज्यों में चुनाव या फिर आगामी पंचायत या नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा सरकार फंड तो इकठ्ठा नहीं कर रही है ?
हांथी अभयारण्य को लेकर जताया खेद
प्रेशवार्ता के दौरान उन्होंने हांथी अभयारण्य पर प्रकाश डालते हुए कहाँ के कोरबा जिले एवं प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों रहने वाले ग्रामीणों पर लगातार हाँथियों का हमला हो रहा है एवं इस हमले मे लोगों की जान भी जा रही है जिसपर प्रदेश सरकार कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है,उन्होंने कहाँ के मैंने मेरे मंत्री रहने से लेकर प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी कोशिश की पर इस पर मुझे खेद है एवं दुख भी है की अब तक यह कार्य पूरा नही हो पाया पर अभी भी कहूँगा की प्रदेश सरकार को जरूरत है के वे इस अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषय पर जल्द से जल्द प्रकाश डाले, जिससे ग्रामीणों को हांथी के हमलो से बचाया जा सके।
कहते है सरकार डबल इंजन की है,पर इसे खींचा किधर से जा रहा यह समझना मुश्किल
श्री महंत ने कहाँ के प्रदेश सरकार के कार्यकाल को लगभग 07 महीने पुरे होने को है पर प्रदेश की योजनाए क्या है यह समझ से परे है क्योंकि जो भी प्रदेश मे योजनाएँ क्रियाँवित है वह सभी योजनाएँ केंद्र शासन के है । वर्तमान मे प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हुए ऐसा लगता है के सरकार के सभी किये जा रहे कार्य किसी के इसारों पर किया जा रहा है। जिससे ऐसा लगता है के विकास के होड़ मे इंजन को एक ओर डबल ना लगाकर दोनों अलग अलग दिशा मे लगा दिया गया है, जिससे शासन से लेकर प्रशासन तक को समझ नही आ रहा के विकास को किस ओर ले जाए ।
सदस्यता अभियान का बनाया जा रहा मजाक
श्री महंत ने कहाँ के जिसतरह से भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा उससे ऐसा प्रतीत हो रहा के प्रदेश मे भाजपा कांग्रेस से डरी हुई है । एन.एस.यू.आई के सदस्यों को भजपा मे जोड़ने की बात कही जा रही, जिसका नतीजा यह हुआ के विगत दिनों सदस्यता अभियान को लेकर रायपुर मे लोगों मे असंतूष्टि का नजारा देखने को मिला। भाजपा को चाहिए के वे नए सिरे से सदस्य बनाए तभी उनको इसका सही लाभ मिलेगा।
मित्रों का रखा जा रहा पूरा ध्यान
कौन कहता है के भाजपा अपने मित्रों का ध्यान नहीं रखता। नही रखी होती तो आज सरगुजा मे हसदेव अभयारण्य की बात हो, या कोरबा जिले के पावर प्लांट लैंन्को की बात हो सभी मे मित्र का रखा गया है पूरा ध्यान।इसके पूर्व भी बालको के समय भी रखा गया था पूरा ख्याल। वहीँ एन.एम.डी.सी बचेली पर कहाँ के जो 16 अरब बकाया की बात सामने आ रही है उसपर भी कहीं न कहीं मित्र का ख्याल रखने की उम्मीद की जा सकती है,क्योंकि यदि इतनी बड़ी रकम बकाया है तो अब तक इसे वसूला क्यों नही गया, किसका किया जा रहा इंतजार ?
वरिष्ठ नेताओं के द्वारा एक राजनितिक पार्टी से दुसरे पार्टी मे जाने पर कहाँ के यह उनके स्वयं का निर्णय है,यदि किसी को लगता उन्हें दुसरे पार्टी मे जाने से उन्हें ज्यादा संरक्षण मिलेगा तो वे जा सकते है। आखिर मे उन्होंने प्रदेश और कोरबा कि जनता को गणेश चतुर्थी की दी बधाई साथ ही कहाँ के कोरबा लोकसभा की जनता जागरूक है, जिसका प्रतिफल जनता ने दूसरी बार कोरबा लोकसभा से कांग्रेस को दिलाई है जीत, जिसके लिए जनता का है धन्यवाद।