कोरबा :
“नाम पे क्या रक्खा है”
कोरबा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उस वक्त सनसनी फैल गई जब मतदान के बीच लखनलाल देवांगन ने हथियार डाल दिया की बात कुछ मीडिया के माध्यम से सामने आई। सूत्रों से जानकारी लेने पर यह ज्ञात हुआ की प्रत्याशी लखनलाल देवांगन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इस चुनाव में उतरे थे एवं जयसिंह अग्रवाल की कार्यशैली से बेहद प्रभावित होते हुए एन मौके पर उन्होंने अपना चुनाव लडने का ख्याल बदल लिया । वे ऐसा जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों को देखते हुए अपना हृदय परिवर्तन किया, जिसके कारण अब उन्होंने जयसिंह अग्रवाल को अपना समर्थन दे दिया है।बता दें की ये निर्दलीय प्रत्याशी लखनलाल देवांगन जांजगीर जिला के निवासी हैं। जिन्होंने कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फॉर्म भरा था। शुक्रवार को मतदान के दिन ही लखनलाल देवांगन ने कांग्रेस को प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए पार्टी को अपना समर्थन दिया है। लखन लाल देवांगन पिछले 2018 चुनाव के दौरान भी अपने नाम को लेकर काफी चर्चा में थे ।