कोरबा :

जिले के चारो विधानसभा सीट में कांग्रेस आ रही है : जयसिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा के द्वितीय चरण में 70सीटों में चुनाव किया जा रहा है । इसी तारतम्य में  विधानसभा क्षेत्र कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र कमला नेहरू महाविद्यालय पहुंचे । उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा के वे बहुत कुछ है के जहां से वे शिक्षा ग्रहण किए आज वही इस लोकतंत्र के महापर्व में उन्हें उसी महाविद्यालय में मतदान करने का मौका मिला है । उन्होंने कहा की कांग्रेस जिले के चारो विधान सभा में जीत कर आ रही है और कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी स्वयं, भारी मतों से मतदाता उन्हे जिताकर एक बार पुनः सेवा करने का मौका दे रही है ।

श्री अग्रवाल अपने परिवारों के साथ मतदान केन्द्र में लंबे लाइनों में खड़े होकर अपने वोट डालने के लिए इंतजार करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकल कर मतदान का प्रयोग करने की अपील की।