कोरबा :

जिले के कांग्रेस कार्यलय में प्रेस वार्ता लेते हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर गोजू पाल ने बताया के उनकी रिपब्लिकन पार्टी संविधान की रक्षा के उद्देश्य एवं कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल के पिछला कार्यकाल में किए गए विकास को देख पार्टी के सभी सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी को दिया अपना समर्थन ताकि कांग्रेस पार्टी कोरबा विधानसभा में अधिक से अधिक मतों से विजई हो सके । उन्होंने पत्रकारों को कहां की भाजपा की सरकार जुमलों की सरकार है । इनके द्वारा बनाए गए योजनाएं कागजी तक ही सीमित रही है वास्तविकता से भाजपा की योजनाएं कोई सरोकार नहीं रखता ,जबकि कांग्रेस की सरकार ने पिछले पांच सालों में जो प्रदेश और जिलों में विकास किया ऐसा पंद्रह साल सरकार में रहते हुए भाजपा कभी नहीं कर सकी और इसका नतीजा यह हुआ कि पंद्रह साल तक छत्तीसगढ़ प्रदेश अन्य प्रदेशों से पिछड़ा रहा। वही विगत पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने गांव से लेकर शहर तक हर वर्गों से लेकर हर क्षेत्र में विकास किया,और यही कारण है के आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ प्रांत को एक मॉडल प्रांत के रूप में देखा जा रहा है । उन्होंने अपील की के बाबा साहब को मानने वाले सभी अनुयायी कांग्रेस को समर्थन दे,साथ ही कहा के हर वार्ड के दलित,शोषित अल्पसंख्यक जयसिंह के साथ है एवं समस्त कार्यकर्ता एवं पार्टी के पदाधिकारी जयसिंह अग्रवाल को अधिक से अधिक मतों से जिताने के लिए घर घर जाकर समर्थन मांग रहे है । पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कुसुम दिवेदी,वरिष्ठ नेता अरुण शर्मा,आर.पी.आई के डॉ. गोजूपाल, सूबोद डोके, के एस गेडाम बौध,अश्विनी कश्यप,मंगल चंद धृथलहरे,हिरेंद्र सिंह,अजय अवस्थी,सोमेश्वरगेदाम, मनी साहू, आदि उपस्थित रहे ।