कोरबा :
पंडरीय विधायक एवं कांग्रेस सदस्य श्रीमती ममता चंद्राकर ने जिला कांग्रेस कार्यलय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा के प्रदेश की सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाए गए विभिन्न योजनाओं से आज प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में शसक्त एवं स्वावलंबी बन रही है,और महिलाओं को और अधिक शसक्त करने कांग्रेस सरकार नकी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी योजना चालू किया जाएगा । जिसके अंतर्गत प्रत्येक महिलाओं को 15000/रुपए सालाना बगैर किसी परेशानियों के ग्राम पंचायतों की सहयोग से सीधा उनके खाते में डालेगी। उन्होंने कहा के कांग्रेस शासन में आने पर के.जी से पी.जी तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा, वहीं महिलाओं को गैस सिलेंडर में 500/रुपए तक की छूट दी जाएगी साथ ही स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत दस लाख तक का मुफ्त इलाज किया जायेगा । श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि सरकार की गांव गांव चल रहे रीपा योजना, सी मार्ट योजना से आज महिलाएं स्वावलंबी हो गई है । उन्होंने कहा के भाजपा के पंद्रह साल सरकार में रहते महिलाओं के लिए न कोई योजनाएं लाई गई और न ही कोई रोजगार की व्यवस्था की गई वहीं इन पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के द्वारा पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूती दी है । उन्होंने आखिर में अबकी बार 75 पार का नारा लगाते हुए कहा के कांग्रेस प्रदेश में जल्द पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।