कोरबा :

(धीमी गति से हो रहे चुनाव प्रचार को गति देने युवा नेता विकास महतो उतरे चुनावी मैदान पर)

प्रदेश में बस कुछ ही दिन बाकी है दूसरे चरण का चुनाव होने को ।जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां जनसंपर्क के माध्यम से अपने प्रत्याशियों का प्रचार में लगे हुए है । भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी अपने प्रत्याशी को लेकर जनसंपर्क लगातार कर रहे है ।

इस बीच चुनावी वातावरण में खलबली मचाने एवं चुनाव प्रचार को और अधिक प्रबल और मजबूती देने के उद्देश्य से भाजपा प्रदेश यूथ आइकन विकाश महतो ने अब युवाओं का कमान संभाल लिया है । उनके आते ही चुनावी वातावरण में खलबली सी मच गई है,जिससे विपक्ष पार्टियां भी अब चिंता में दिखने लगी है । कहा जा राह है की वे कुछ देरी से आए चुनाव प्रचार करने, पर उनके आने से पार्टी के कार्यकर्ता जिन्हे मुख्य कर्णधार भी माना जाता है, अब अपने दुगने गति से दिए जिम्मेदारियों को पूरा करने में जुट गए है । उनके आने से अब कार्यकता जो पूर्व में चुनावी दंगल में सुस्त दिख रहे थे अब “बदल के रहीबो“का बीड़ा उठाते दिख रहे है।

बता दे की 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार युवा नेता के तौर पर भाजपा के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रहते काफी मजबूती से चुनाव लडे थे । उनके पुनः सक्रिय होने से जिले के राजनीतिज्ञों को एक बार फिर से चुनावी समीकरण बनाने की आवश्यकता पड़ने लगी है । वहीं युवा नेता विकाश महतो के सक्रिय होने से जनता में भी उत्सुकता बड़ गई है की, अगले पांच साल के लिए अब कौन होगा कोरबा का जननायक  ?