कोरबा /पाली तानाखार :
(आप पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता रीति नीति से प्रभावित हो भाजपा में हुए शामिल)
आम आदमी पार्टी के नेता और प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के पाली तानाखार विधानसभा प्रत्याशी श्री रामदयाल उईके के सरलता सहजता और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किए और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किए । ग्राम पटपरा में भारतीय जनता पार्टी मे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को शामिल करने हेतु कार्यक्रम किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी मंडल चैतमा के अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शुकालु प्रजापति ,मंडल महामंत्री श्री कन्हैया यदु , उपाध्यक्ष श्री रामफल यादव , कोषाध्यक्ष श्री शीतल शर्मा ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री बृजेश यादव , दीदी कमला बरेठ , मदनदास ,शिवम शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । इस दौरान पार्टी में शामिल होने निर्दलीय प्रत्याशी जिन्हे आप पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था पर बी फॉर्म के निरस्त होने पर निर्दलीय लड़ रहे नेता शिवरात पैंकरा और उनके साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी भारत राम यादव, रामकुमार यादव,सरोज कुमार चौहान,रामकुमार धनुहार, केशव कंवर, राजेश्वर कंवर,रूप बसंत तंवर ,मनोज यादव,परमेश्वर राजेंद्र यादव ,जयसिंह चौहान ,प्रवीण कुमार तंवर,भानु यादव , रानू यादव, रत्नेश ,मुकेश , अरविंद कंवर ,लाला मान प्रताप ,अजीतकुमार ,जयपाल यादव आदि कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।