कोरबा :-

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान के द्वारा कृषि के क्षेत्र में डिप्लोमा हेतु एक वर्षीय कोर्स के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें गजानऺद अग्रवाल के द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया गया । गजानऺद अग्रवाल वर्तमान में दर्री रोड में व्यापारी संघ के अध्यक्ष हैं। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक देवेंद्र प्रताप सिंह कँवर के द्वारा इन्हें गोल्ड मेडलिस्ट का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
गजानंद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा खाद विक्रेताओं को डिप्लोमा कोर्स अनिवार्य किया गया है। आगामी दिनों में दुकान की लाइसेंस के लिए डिप्लोमा सर्टिफिकेट जरूरी होगा, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कोरबा में एक वर्षीय कोर्स के साथ परीक्षा में अपने सहभागिता निभाई और पूरे साल भर कक्षा में शामिल होते हुए सफलता प्राप्त की। कृषि क्षेत्र के अध्यापकों और प्रोफेसर के द्वारा कृषि संबंधित अनेकों जानकारी दी गई जिन्हें अब उनके द्वारा अपने प्रतिष्ठान में आने वाले किसानों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा,जिससे कि किसान उचित फसल लगा सके और अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकें,