कोरबा :

वार्ड के विकास के लिए करेंगे खुद का उपयोग…..यदि वार्ड चुनाव मे मिलेगा आपका पूर्ण सहयोग….

जिले मे दिनांक 31 जनवरी को निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाए चुनाव को लेकर सभी पार्षद प्रत्याशी एवं महापौर प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी मे जिले के शिवाजी नगर क्षेत्र वार्ड नंबर 25 के पार्षद युवा प्रत्याशी कमरजीत भारद्वाज को “नारियल फार्म” चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने वार्ड वाशियों के बीच पहुँच उनका आशीर्वाद लिया, साथ ही उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा के “मै आपका सेवक हूँ और मुझे एक बार तो मौका दें”,जिससे मै आपके समस्याओं एवं वार्ड के विकास पर प्रमुखता से काम कर समस्याओं का निराकरण कर सकू एवं वार्ड मे जो कार्य नही हुए उसे पूरा कर सकू ।

वार्ड नंबर 25 शिवाजी नगर के पार्षद पद के प्रबल दावेदार, मिल रहा वार्डवाशियों का अपार आशीर्वाद 

मेरे लिए आपका मत रुपी आशीर्वाद मुझे पार्षद पद तक पहुँचाएगा, दिनांक 11/02/25 को आपके अनमोल मत की अपेक्षा के साथ आपका सेवककमरजीत भारद्वाज (चुनाव चिन्ह :- नारियल फार्म, वार्ड नंबर 25,शिवाजी नगर )