कोरबा :

कांग्रेस महापौर  प्रत्याशी उषा तिवारी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान  उनके साथ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपस्थित रहे । नामांकन दाखिल के पश्चात मीडिया से रूबरू होकर दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं ने अपनी अपनी पार्टी के महापौर प्रत्याशी की जीत का दावा किया। इस अवसर पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने निकाय चुनाव में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम मशीन पर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा कि,जिस ईविएम  मशीन पर वोट होने हैं उसमें बीजेपी ने पूरी व्यवस्था की है कि गड़बड़ी हो,क्योंकि एक ही मशीन में पार्षद और महापौर को वोट देने हैं जिससे मतदाता भ्रमित की परिस्थिति मे आ सकते है । वही कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी ने कहा कि जनता को हर संभव विकास की सौगात दी जाएगी एवं क्षेत्र और महिलाओं के विकास पर कार्य मेरी प्राथमिकता होगी ।