कोरबा :

अपील : सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने एवं      पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण करने से बचे

आने वाले महीनों से सुरु हो रही त्योहारों को ध्यान मे रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा व्यस्ततम क्षेत्रों के मार्गो पर पैदल मार्च करते हुए कब्ज़ा किये गए पार्किंग स्थलों को किया गया खाली। बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी नें जिले के सभी थाना चौकियों को सख्त हिदायत दे राखी हैं के जिले मे किसी किस्म के आपराधिक तत्व पर नजर रखते हुए करें कार्यवाही, साथ ही शहर के व्यस्ततम मार्गो पर पार्किंग व्यवस्था को सुगम रखे, जिससे राहगीरों को असूविधा का सामना ना करना पड़े। इसी तारतामय मे, शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक सुभाष चौक से घंटाघर चौक तक के मार्ग मे यातायात विभाग द्वारा पैदल मार्च कर सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी गाड़ियों पर कि गयी चालनी कार्यवाही।

इस कार्यवाही में यातायात विभाग के साथ नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा सड़क किनारे लग रहे ठेलो को भी हटवाया गया एवं उन्हें समझाया गया के वे दोबारा सड़क किनारे अपनी दुकान ना लगाएं अन्यथा सडक नियमों के अंतर्गत होगीकार्यवाही।
सुभाष चौक से घंटाघर चौक तक शाम के समय यातायात बुरी तरह प्रभावित हो जाता है एवं आवागमन में आम जनों को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसकी शिकायत लगातार विभिन्न माध्यमों से की जा रही थी जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यातायात विभाग के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की गई है, इस दौरान लगभग 17 गाड़ियों पर 7 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।

यातायात विभाग की उप सहायक निरक्षक मनोज राठौर और नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों को सड़क पर गाड़ी पार्किंग न करने की सलाह दी एवं सड़क किनारे लग रहे फल दुकान एवं अन्य दुकानदारों को भी निर्देशित किया कि दुकान ऐसी जगह लगाये जिससे यातायात प्रभावित न हो।