जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में संचालित होटल टाप इन टाउन से पुलिस 52 पात्तियों के पुजारीयों को किया गिरेफ्तार। बताया जा रहा हैं के होटल टॉप इन टाउन के कमरा नं. 114 में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो मे पैसे का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे थे। जिसकी सूचना पड़ोस मे स्तिथ सिविल लाइन को प्राप्त होने पर उक्त मामले से थाना प्रभारी को अवगत कराकर सिविल लाईन थाना रामपुर से आरक्षक योगेश राजपूत, अर्जून सिंह कंवर, शेख शहबान के साथ होटल टाप एण्ड टाउन में दबिश दी गयी। जहाँ होटल के कमरा नं. 114 में अफसर खान पिता मुस्तफा खान 44 वर्ष निवासी इंदिरा मार्केट मकान .नं. 842, रवि शंकर केसरी पिता मोहर लाल केसरी 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास रामपुर, रवि कुमार साव पिता कल्लू साव 29 वर्ष रामपुर बस्ती शिव मंदिर के पास, मुकेश अग्रवाल पिता जगन्नाथ अग्रवाल 42 वर्ष निवासी MIG -82 आर. पी.नगर फेस 2 , मोहन लाल महिलांगे पिता स्व. ब्रम्हा राम महिलांगे 53 वर्ष MP नगर LIG 101, राजू साहनी पिता राजकुमार साहनी 27 वर्ष निवासी धंनजय के मकान में किराया पर रिस्दी थाना सिविल लाईन के द्वारा दॉव लगा कर जुआ खेलते हुए पाया गया हैं।