कोरबा  :

रक्षाबंधन के अवसर पर बहनो नें विधायक लखनलाल देवांगन को उत्साहपूर्वक बांधी राखी

रक्षाबंधन त्यौहार प्रेम और रक्षा का त्यौहार हैं आज के दिन बहने अपने भाईयों कि कलाई मे राखी बाँधकार भाई के अच्छे स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र कि कामना करती हैं तो वही भाई अपने बहनो का आजीवन रक्षा करने का प्रण लेते हैं। यह एक प्रेम और सम्मान का त्यौहार है। कोरबा जिले मे भी रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम और हर्षउल्लास से मनाया जा रहा हैं। हालांकि रक्षाबंधन पर इस बार भी सुबह से भद्रा का साया होने के कारण रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:32 बजे के बाद से देर रात तक का है। जिसे लेकर जहाँ एक ओर बहनों को भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए मुहूर्त का इंतजार रहा,तो वहीँ दूसरी ओर कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन नें भी रक्षाबंधन का त्यौहार बहनो के साथ मनाया। यह रक्षाबंधन का कार्यक्रम सार्वजानिक तौर पर उनके कोरबा विधायक सह मंत्री बनने के बाद पहला मौका हैं, साथ ही उन बहनो के लिए भी पहला मौका था जब वे अपने भाई लखन को इस पावन अवसर पर अपने बीच पाया, जिसे लेकर बहने काफी उत्साहित रही साथ ही सभी बहनो नें इस अवसर पर भाई लखन को राखी बाँधते हुए उनकी अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र कि कामना कि। वही भाई लखन नें सभी बहनो से राखी बंधवाते हुए बहनो को आशीर्वाद के साथ साथ उपहार दिया।

कार्यक्रम का रहा वही अंदाज,सिर्फ बदल गए चेहरे

इस दौरान सरकारी बंगला डी -01 मे आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम मे सम्मिलित लोगों के बीच पूर्व के दिनों को याद करते हुए यह भी चर्चा रही कि,जिले मे इस परंपरा की शुरुआत पूर्व कांग्रेस विधायक जय सिंह अग्रवाल द्वारा प्रारम्भ किया गया था,जो अब शहर के पूर्व विधायक तो है, लेकिन उनके अंदाज और तर्ज को ना भूलते हुए भाजपा विधायक लखन लाल देवांगन बहनों से राखी बंधवाने की परंपरा को कायम रख रहे हैं साथ ही आयोजन का तौर-तरीका, उपहार देने का सलीका भी जयसिंह अग्रवाल की तरह ही है, बस वक़्त के साथ चेहरे तो बदल गए है,पर नही बदला कार्यक्रम का तौर तरीका।