कोरबा :
हर वर्ष कि भाँती इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उन भाइयों कि कलाइयां नही होंगी सूनी, जो किसी ना किसी अपराधवस जेलगृह मे बंद है। हर वर्ष कि भाँती इस वर्ष भी राज्य शासन के दिशा निर्देश अनूसार रायपुर केंद्रीय जेल समेत छत्तीसगढ़ के सभी जेलों में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा हैं । वही कोरबा जिला जेल मे भी रक्षाबंधन कि इस पावन अवसर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन किये जाने से वो बहने अत्यंत उत्साहित हैं जिन्हे ये आस ना था के,वे अपने भाइयों को राखी बांध पायेंगी ।
कोरबा जिला जेल के जेलर विजयानंद सिंह ने इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के साथ साथ समस्त तैयारियां पूरी कर ली है, जिससे इस आयोजन को सुगमता एवं उत्साह पूर्वक मनाया जा सके,साथ ही जेल मे बेरिकेट एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी पुलिस द्वारा कि गई हैं,जिससे रक्षाबंधन के कार्यक्रम मे कोई बाधा ना उत्पन्न हो।