कोरबा :
जिला पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी के निर्देशन में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबार पर कार्यवाही की जा रही है । कार्यवाही के दौरान अधिकतर यह देखने में आ रहा है के चंद  पैसों के लालच में लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे है l ऐसा ही मामला पिछले दिनों पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टा एप पर बड़ी कार्यवाही के दौरान दिखा जिसमे कुछ लोगों द्वारा पैसों के लालच में अपने बैंक खातो का उपयोग गैरकानूनी कार्यों में कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने समझाते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अपना खाता, एटीएम और चेक बुक किराए पर ना दे ।
दरअसल यह मामला पिछले दिनों ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों पर कार्यवाही के दौरान पाया गया जहां  ऐसे तथ्य सामने आए जिनमें व्यक्तियों की भूमिका तो नहीं थी लेकिन उनके खातों का प्रयोग पैसों के लेनदेन के लिए भरपूर किया गया था । जिसे लेकर  कोरबा पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अपना खाता, एटीएम और चेक बुक किराए पर ना दे, अन्यथा इस तरह के मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर अब कठोर कार्यवाही की जाएगी।