कोरबा  :
कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के तीन लोगों समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में चार लोगों की कुुंआ में डूबने से मौत हो गयी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुंआ में ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए उक्त ग्रामीण की बेटी ने कुंआ में कूद गयी, इसके बाद परिवार के एक व्यक्ति ने बचाने के कूदा तत्पश्चात एक गांव का अन्य व्यक्ति भी कुंआ में नीचे उतरा लेकिन सभी की मौत हो गयी है । जिसके बाद उक्त विषय की जानकारी पुलिस को दी गई । चार लोगों के मौत की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं कलेक्टर और एसपी मौका ए वारदात पर पहुंचकर प्रभावित परिवार से चर्चा की हैं। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए  एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है। बताया गया है के आज दोपहर ग्राम जुराली के डिपरा पारा में रहने वाला ग्रामीण जहरू कुंआ में अचानक गिर गया था जिसे बचाने उसकी बेटी कुंआ में कूद गयी। इस दौरान पिता-पुत्री के कुुंआ से बाहर नहीं निकलने पर दो अन्य लोग कुंआ में उतरे लेकिन वे सभी भी बाहर नही आये और अंदर ही बेहोश होकर गिर गये। इस पूरे मामले को जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मची हुई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा में कुएं में जहरीली गैस के कारण 5 लोगों की मौत हुई है।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरा पारा से सूचना प्राप्त हुआ कि घर के कुएँ में डूबकर सबसे पहले जहरू पटेल पिता स्व सोनू राम पटेल उम्र 60 वर्ष में डूब गया तो उसकी बेटी सपीना पटेल पिता जहरु पटेल उम्र16 वर्ष ने बचाने के लिए कुएं में उतरी वह भी डूब गई। उसके बाद दो अन्य बचाने के लिए नीचे उतरे जिनका नाम मनबोध पटेल उम्र 57 वर्ष और शिवचरण पटेल उर्फ़ काली उम्र 45 वर्ष सभी निवासी जुराली की मृत्यु हुई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ,जिसके बाद ही पता चल पाएगा की आखिर हुआ क्या के चारो व्यक्ति की मृत्यु हो गई । इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया है साथ ही जिले के कलेक्टर को उक्त व्यक्तियों के परिजनों को आकस्मिक हुए प्रत्यक व्यक्तियों के मृत्यु पर  चार लाख रुपए देने की भी बात कही है।