कोरबा :
कोरबा जिले के तिलक भवन में दिनांक 13 जून को नए कार्यकारिणी 2024-26 का चुनाव किया गया । चुनाव कार्यक्रम अनुसार सुबह 10 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल की देख रेख में चुनाव सुरू किया गया । सुरुआति समय में मतदान की गति कुछ धीमी रही पर ज्यों ज्यों समय बीतते गया वातावरण में गर्माहट के साथ साथ पत्रकारों के बीच में भी चुनाव को लेकर गर्माहट दिखी एवं दोपहर 03 बजे मतदान के समय सीमा अनुसार चुनाव प्रक्रिया को समाप्त किया गया । इस दौरान कुल 168 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के लिए मतदान किया । शाम 6.30बजे मतों की गिनती सुरू हुई , इस दौरान पत्रकारों के बीच में काफी कौतूहल का माहौल दिखा के अगला अध्यक्ष और सचिव कौन । आखिर रात 8.15 बजे परिणाम की घोषणा करते हुए नए निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जो इस प्रकार है।
संरक्षक पद : 01 पद
मनोज शर्मा : 87 (मत मिले)
अध्यक्ष पद : 01 पद
राजेंद्र जायसवाल : 84 (मत मिले)
सचिव पद : 01 पद
नागेंद्र श्रीवास : 120 (मत मिले)
उपाध्यक्ष पद : 01 पद
रामेश्वर ठाकुर :
उप सचिव पद : 01 पद
रघुनंदन सोनी : 75 (मत मिले)
कोषाध्यक्ष : 01 पद
ई.जयंत :(मत मिले)
कार्यकारिणी पद : 03 पद
राजकुमार शाह : 69 (मत मिले)
असलम सेख : 61 मत(मत मिले)
नीलम पड़वार : 51 मत(मत मिले)
इस दौरान नव नियुक्त संरक्षक मनोज शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने सभी प्रेस के सदस्यों एवं मित्रों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया ।