कोरबा :
जिले के तिलक भवन में कल दिनांक 13 जून को कोरबा प्रेस क्लब का द्विवर्षीय 2024-26 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव होना है । जिसमे संग्रक्षक : 01,अध्यक्ष : 01,उपाध्यक्ष : 01,सचिव : 01, उप सचिव : 01 ,कोसाध्यक्ष : 01,कार्यकारिणी सदस्य : 03 पद हैं । इन पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची मुख्य चुनाव अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसके लिए कुल 26 प्रत्याशि मैदान में है जो कल दिनांक 13 जून को विभिन्न पदों पर अपना भाग्य अजमाएंगे । चुनाव परिणाम कल मतदान गणना के पश्चात ही घोषित कर दिया जायेगा । वहीं इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रबल दावेदारी करते हुए श्री मनोज ठाकुर एवं श्री राजेंद्र जायसवाल के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है । श्री राजेंद्र जायसवाल पूर्व में कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रह चुके है तो वही श्री मनोज ठाकुर कोरबा प्रेस क्लब के सचिव रह चुके है । वहीं शहर में लोगों के बीच चर्चा के साथ साथ कौतूहल भी बढ़ गया है के आखिर इस कड़े मुकाबले में कोरबा प्रेस क्लब का अध्यक्ष का ताज किसके सर सजेगा ।