कोरबा :

(बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी के अवसर पर रावण के पुतले का किया जायेगा दहन)

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा उत्सव समितियां द्वारा रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जिले के प्रमुख स्थलों पर रावण दहन उत्सव रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक संपन्न होगा, रावण दहन जिले के अलग-अलग स्थान पर आयोजित होता है जहां दरी क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा रावण दहन होगा । वहीं दूसरी ओर पुराना बस स्टैंड,राजेंद्र प्रसाद नगर,एमपी नगर,बालको,शिवाजी नगर सहित अन्य स्थान पर रावण दहन उत्सव मनाया जायेगा ।

रावण दहन उत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस के आला अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे । सभी प्रमुख रावण दहन स्थल पर पुलिस की छावनी की व्यवस्था होगी साथ ही चौक चौराहा पर पुलिस के सशस्त्र जवानों को तैनात किया जाएगा । इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में जिन स्थानों पर रावण दहन हो रहा है,उन स्थानों पर लगातार पुलिस की अलग-अलग टीम पेट्रोलिंग करती रहेगी और पल-पल की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देते रहेंगे ।

विभिन्न स्थानों पर रावण दहन का समय
लाल मैदान 8:30 बजे,आरपी नगर 9:00 बजे,शिवाजी नगर 9:30 बजे,एमपी नगर 9:00 बजे,पुराना बस स्टैंड 8:30 बजे,बालको 7:30 बजे होगा रावण दहन ।