कोरबा :

(बहुत हुआ पंद्रह साल एक बार दो पांच साल,दौड़ेगा परिवर्तन की लहर)

पूर्व महापौर और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने सोमवार को केसी जैन बस्ती, केंदईखार, लाटा बस्ती में जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामवासियों को लखन देवांगन ने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस विकास के नाम पर केवल ढिंढोरा पिटती है, मेरे महापौर के कार्यकाल में पूरे नगर निगम क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सीसी रोड, सांस्कृतिक मंच, सामुदायिक भवन बनाने के साथ कोरबा के चौक चौराहों पर महापुरुषों का प्रतिमा स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ साथ कोरबा को सजाने संवारने और पहचान दिलाने का काम किया गया था और कई उद्यानों का कायाकल्प उन पांच सालों में किया गया था। कोरबा में तीन-तीन बार कांग्रेस के विधायक बने दो बार कांग्रेस के महापौर के कार्यकाल के बावजूद आज भी कोरबा वही के वही है। कोरबा की जनता आज भी अनेक समस्याओं से जूझ रहे है । कांग्रेस के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्र में सीसी रोड नहीं बना। खनिज न्यास मत का दुरूपयोग हुआ और जमकर भ्रष्टाचार भी हुआ। कोरबा की जनता अब बदलाव चाहती है आप सभी भाजपा को भरपूर जन समर्थन देकर सेवा करने का अवसर दे। जिससे शीघ्र ही मूलभूत आवश्यकताओं के साथ बिजली ,पानी ,सड़कों की समस्या से मुक्ति मिलेगी और गरीबों को पक्का मकान और स्थाई पट्टा भी मिलेगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।