कोरबा :

मतदान जरूर करें,तभी देश,राज्य और समाज को मिलेगी अपनी असली पहचान

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव दिनांक 07 मई 2024 को होना है । छत्तीसगढ़ की 07 लोकसभा सीटों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 07 से शाम 06 बजे तक मतदान होगा । इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है। पिछले बार की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ लोकसभा के 15 हजार 701 मतदान केंद्र में 37855 बैलट यूनिट, 19097 कंट्रोल यूनिट, 20984 वीवीपैट से मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां सहित प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है । यह चुनाव किसी राज्य का चुनाव नही बल्कि राष्ट्र का चुनाव है,जिसमें देश का हर नागरिक समान रूप से अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एक अच्छे सरकार का चुनाव करने में भागीदार होगा । देश या राज्य के विकास की बात हो या एक अच्छे समाज के निर्माण की,  ये निर्भर करता है,उस सरकार के बनाए हुए नीतियों पर , जिसे देश की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की बागडोर संभालने को देती है ,ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है के,वे अपने ताकत को समझे और देश की सरकार को चुनने में अपने मताधिकार रूपी ताकत का प्रयोग अवश्य करे,तभी आपको मिलेगी आपकी असली पहचान ।

मतदान एक ऐसी प्रक्रिया,जो हमारे संविधान को करता है प्रबल एवं मजबूत

लोकतंत्र में मतदान करना अत्यंत अहम और आवश्यक हो जाता है,क्योंकि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग किए जाने पर ही, देश का हर नागरिक संविधान को मजबूत बनाए रखने एवं एक मजबूत सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है,जिसके लिए निर्वाचन आयोग से लेकर हर समाज मतदान करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे अधिक से अधिक मतदान हो और हर नागरिक एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभाए,और यही हर नागरिक का कर्तव्य भी है ।

अधिक से अधिक मतदान ही आपके समस्याओं का है समाधान

देश की समस्या हो, राज्य की समस्या हो या क्षेत्र की समस्या, ये निर्भर करता है आपके एक मत पर । यदि देश की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करती है, तभी वो अपने समस्याओं से दूर हो सकता है । समस्याएं कैसे भी हो उसे सिर्फ सूझ बुझ या धैर्य से ही सुलझाया जा सकता है,और यही सूझ बुझ हर नागरिक को आने वाले 07 मई को अपने दिए गए मताधिकार का प्रयोग कर दिखाना होगा, तभी वह एक मजबूत लोकतंत्र के साथ साथ मजबूत राष्ट्र के निर्माण कायम करने में अहम भूमिका निभा पाएगा ।

मतों का योगदान करता है एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण और मजबूत राष्ट्र ही है आपकी असली पहचान

07 लोकसभा सीटों के बारे में जानिए

*कुल मतदाता 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285
*पुरुष मतदाता 69 लाख 33 हजार 121
*महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544
*तृतीय लिंग मतदाता 620
*फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3 लाख 98 हजार 416
*तीसरे चरण में मतदान के लिए 77592 मतदान कर्मियों की ड्यूटी
*2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं।
*306 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
*235 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होंगे।
*15,701 मतदान केंद्रों में डाले जाएंगे वोट।
*छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर कुल 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।