कोरबा :-
सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग के साथ देशी उत्पाद खरीदकर ग्रामीण महिलाओं का किया उत्साहवर्धन
एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर की थीम पर जिले के महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं,स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा बनाए गए देशी उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए सियान सदन घंटाघर कोरबा में आयोजित आकांक्षा हाट का शुभारंभ 01 अगस्त को नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग ने रिबन काटकर किया। आकांक्षा हाट का उद्देश्य जिले के महिला स्व सहायता समूहों एवं स्थानीय उत्पादकों को उनके उत्पादों के विपणन एवं प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा सशक्त करना है।
अधिकारी द्वय ने आकांक्षा हाट में स्वदेशी उत्पादों की लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम उमरेली की स्व सहायता समूह के द्वारा बनाई गई कोसा साड़ी खरीद कर ग्रामीण महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। निगमायुक्त एवं सीईओ ने स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार की गई कोसा साड़ी, हाथ से तैयार की गई ज्वैलरी, हर्बल साबुन,बांस शिल्प कला से तैयार किए गए विभिन्न सजावटी सामानों, देशी व्यंजन,आदि का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने देशी उत्पाद बनाने वाली ग्रामीण महिलाओं से चर्चा करके स्वदेशी से आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित किया। आकांक्षा हाट में 04 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों के महिला स्व सहायता समूह,स्थानीय कलाकारों,कारीगरों और शिल्पकारों के द्वारा बनाए गए विभिन्न स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा।
आकांक्षा हाट में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों में बनाई गई आकर्षक राखियां, ज्वैलरी कोसा साड़ी, विभिन्न तरह के खेल खिलौने,टेबल लैम्प झूमर लैम्प ,लेटर बाक्स,वाल हैगर ,प्लाई सीनरी,चाबी हैन्गर, भगवान गणेश जी की मूर्ति, डिजाईन वाली मूर्तियां,पेन स्टैंड,आराम कुर्सी,फल टोकरी,झूमर लैम्प,पर्स, बैग,निरमा,अगरबत्ती नाबार्ड के स्थानीय उत्पाद ,आचार पापड़ बड़ी आदि उत्पाद शामिल हैं। आकांक्षा हाट में पीरामल फाउंडेशन तथा गांधी फाउंडेशन फेलो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में महिला हितैषी ग्राम पंचायत, मोहल्ला क्लास,किशोरीबाड़ी आदि के विषय में बताया।
अधिकारी द्वय ने की आकांक्षा हाट के माध्यम से जिले को आत्मनिर्भर बनाने की अपील
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एवं सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने आम नागरिकों एवं ग्रामीणों से अपील की है कि आकांक्षा हाट में आ कर स्थानीय कलाकारों, स्व सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों को खरीद कर लोकल फॉर वोकल के आधार पर जिले को आत्मनिर्भर बनाएं।