कोरबा :

नवंबर 2023 में कई श्रेणियों में  जीते पुरस्कार

दिल्ली में आयोजित 31वीं सीएमओ प्रशासनिक बैठक में बड़े अस्पताल श्रेणी के लिए एनटीपीसी कोरबा अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा में उपविजेता पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार श्री लोकेश महिंद्रा, सीएमओ, कोरबा द्वारा श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड और श्री डी.के. पटेल निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी लिमिटेड की गरिमामय उपस्थिति में दिया गया।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 25 और 26 नवंबर 2023 को एनटीपीसी कोरबा को पीआरएसआई (पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया) अवार्ड्स 2023 में दो पुरस्कार दिए गए। एनटीपीसी कोरबा ने पीआर श्रेणी में अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्र में दूसरा स्थान हासिल किया । इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वतीजी, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश ने एनटीपीसी कोरबा की पीआरओ सुश्री उष्मा घोष को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सदस्य, नई दिल्ली, श्री नरेश बंसल, संसद सदस्य (राज्यसभा) और डॉ. संदीप मारवाह, चांसलर, एएएफटी विश्वविद्यालय और मारवाह स्टूडियो, नोएडा भी उपस्थित रहे।

पीआरएसआई नेशनल अवार्ड कार्यक्रम में तीसरे स्थान पर एक और पुरस्कार सीएसआर श्रेणी में एनटीपीसी कोरबा को पीएसयू द्वारा सर्वश्रेष्ठ कौशल विकास कार्यक्रम के लिए दिया गया, जिसे सुश्री उष्मा घोष, पीआरओ, एनटीपीसी कोरबा ने राजदूत श्री राजशेखर, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली, श्री राजीव रंजन मिश्रा, वरिष्ठ ऊर्जा सलाहकार, विश्व बैंक और पूर्व सीएमडी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और प्रोफेसर ध्रुब ज्योति पति, डीन और निदेशक, इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट, नोएडा की गरिमामय उपस्थिति में प्राप्त किया। इसके अलावा नवम्बर के गुणवत्ता माह 2023 के दौरान, टीम एफक्यूए-कोरबा ने विश्व गुणवत्ता माह पैन एनटीपीसी में पहला स्थान (सर्वश्रेष्ठ एफक्यूए) हासिल किया। यह पुरस्कार एनटीपीसी लिमिटेड के ईडी से सीएमडी श्री के. सुंदरम की उपस्थिति में प्राप्त किया गया