कोरबा  :
(राजनीति के चाणक्य अमित शाह आज ओपन थियेटर घंटाघर में आमसभा को करेंगे संबोधित)
विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, आज देश के गृह मंत्री अमित शाह जिले के ओपन थिएटर घंटाघर में विशाल सभा को करेंगे संबोधित । उनके आगमन को लेकर जहां एक ओर भाजपाई उत्साहित है, तो वहीं जनता में भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है । इससे कुछ दिन पूर्व बीजेपी के वरिष्ठ एवं युवा आइकन विकास महतो के चुनाव प्रचार में सक्रिय होने से जहां युवाओं में एक जोश और उत्साह का नजारा देखने को मिला तो वहीं अब मां सर्वमंगला के पावन धरा में राजनीति के चाणक्य श्री अमित शाह के आने से क्षेत्र की जनता में अलग उत्साह दिख रहा है साथ ही यह क्यास भी लगाया जा रहा है के उनके आने से जो एक तरफा का राग अलाप किया जा रहा था , अब उन्हें भी सोचने को मजबूर कर दिया है के, इतने विकास के बाद भी कहीं “ई दारी बदल के रहीबो” का नारा फिट न बैठ जाए । वही उनके आने से पूर्व  पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोश के साथ सभा को सफल बनाने जोर शोर से तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं श्री अमित शाह  के आम सभा के कार्यक्रम प्रभारी श्री विकास महतो ने सभा के संबंध में बताया कि देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे । जहां से वे सीधे ओपन थिएटर घंटाघर प्रस्थान करेंगे। यहां कोरबा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के पक्ष में आयोजित आमसभा में शिरकत करेंगे । कार्यक्रम के प्रभारी श्री विकास महतो ने आगे बताया कि देश के गृह मंत्री के रूप में उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया, ट्रिपल तलाक जैसे महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई और ऐसे अनगिनत कार्य किये जिसके कारण लोगों के हृदय में उनका एक अद्वितीय स्थान है।  जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह ने बताया कि गृह मंत्री के सभा को सफल बनाने पार्टी के पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस सभा में 15000 से अधिक नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद उन्होंने जताई है।आमसभा के पश्चात वे 2.40 बजे कोरबा से गंतव्य के लिए रवाना होंगे।