कोरबा :
वार्ड,गली,मोहल्ला किसी की जागीर नहीं : जयसिंह
छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने सुरूर पर है । 07नवंबर को 20सीटों पर लगभग 71.67 प्रतिसत के साथ मतदान पूर्ण हुए । वही 17नवंबर को कोरबा विधानसभा के साथ कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है । जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार जनसंपर्क के दौर से गुजर रही है । इसी तारतम्य में कांग्रेस का जनसंपर्क कार्यक्रम कोहड़िया में होना था । यह क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी लखन लाल का गृह ग्राम है , जहा कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल का चुनाव प्रचार कार्यक्रम था । जयसिंह अग्रवाल के आने से पूर्व उनके कार्यकर्ता जैसे ही गृह ग्राम कोहडिया पहुंचे उन्हें कुछ लोगो द्वारा रोक दिया गया साथ ही जयसिंह वापस जाओ के नारे लगाए जाने लगे,जिसपर पुलिस के मध्यस्ता में मामले को शांत कराया जाकर रास्ता को खोला गया । जिसके पश्चात श्री जयसिंह अग्रवाल ने वहां के जनता से जनसंपर्क कर कांग्रेस शासन में किए गए कार्यों एवं घोषणा पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जयसिंह अग्रवाल को अपने पास पाकर वहां के लोगों ने जयसिंह अग्रवाल है जननायक के खूब नारे लगाए एवं वहां की जनता काफी उत्साहित दिखे ।
जनसंपर्क के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए जयसिंह ने कहा के गली मोहल्ले और वार्ड ,किसी पार्टी प्रत्याशी का जागीर नहीं की कोई किसी को प्रचार करने से रोक सके, यह जनता का है और मैं 15साल से कोरबा का विधायक हूं और पूरा क्षेत्र मेरे विधानसभा के अंतर्गत आता है इसलिए इस विधान सभा का हर नागरिक मेरे भाई बहन है चाहे वो किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो या न हो । इसलिए जिन भाई बहनों ने पिछले तीन कार्यकाल से मुझे चुन कर सेवा करने का मौका दिया है मेरा दायित्व, है के मैं उनके हर सुख दुख में खड़ा रहूं और आगे भी हमेशा रहूंगा उसके लिए कोई रोकना चाहे तो भी नही रुकूंगा । जनसंपर्क के दौरान काफी मात्रा में पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जनता मौजूद रहे ।