कोरबा :-
07 अगस्त तक विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे देशी उत्पाद
जिला प्रशासन कोरबा के द्वारा जिले के स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा बनाए गए देशी उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए सियान सदन घंटाघर कोरबा में आकांक्षा हाट का शुभारंभ 01अगस्त को किया जायेगा।
आकांक्षा हाट में ग्रामीण क्षेत्रों के महिला स्व सहायता समूह,स्थानीय कलाकारों, कारीगरों और शिल्पकारों के द्वारा बनाए गए विभिन्न स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों में बनाई गई आकर्षक राखियां,आभूषण,कोसा साड़ी, विभिन्न तरह के खेल खिलौने,टेबल लैम्प झूमर लैम्प ,लेटर बाक्स,वाल हैगर ,प्लाई सिनरी,चाबी हैन्गर, भगवान गणेश जी की मूर्ति, डिजाईनवाली मूर्तियां,पेन स्टैंड,आराम कुर्सी,फल टोकरी,झुमर लैम्प,पर्स, बैग,निरमा,अगरबत्ती आदि उत्पाद शामिल हैं।