कोरबा :-

कोरबा शहर के व्यस्ततम निहारिका क्षेत्र सुभाष चौक पर एक आयल टैंकर ने लापरवाही पूर्वक कार को टक्कर मारने से दो लोग घायल हो गए जिसमे से एक नाबालिक बालिका थी, जो ट्यूशन पढ़ने अपने पिता के साथ जा रही थी, तभी यह घटना हुई,वही कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के दौरान चश्मदिदों ने बताया के सुभाष चौक पर सिग्नल लाइट बंद थी एवं ट्रैफिक को नजर अंदाज करते हुए वाहन क्र.CG07CE6836 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया ।

जिसकी शिकायत कार चालक तनवीर अहमद खान ने सिविल लाइन मे की है। जिसपर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, साथ ही कार चालक ने कार के क्षती ग्रस्त होने से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग भी की है। बता दें के शहर का सुभाष चौक अत्यंत व्यस्ततम क्षेत्र है एवं आये दिन चौक मे लगे सिग्नल लाइट सिस्टम के बंद होने से दुर्घटनाए हो रही है, जिसकी सुधार के लिए सम्बंधित विभाग नही है गंभीर।