कोरबा :-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक दशक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में 21.जून 2025 को जिले के सभी 118 अमृत सरोवर स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम हरित योग को आत्मसात करते हुए ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर स्थलों पर योगाभ्यास, हरित संकल्प, वृक्षारोपण,श्रमदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में तथा सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में समस्त जनपदों की ग्राम पंचायतों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस पर ग्रामों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई।
योग सत्र , प्रातः काल में सरपंच, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिवार के सदस्य,स्थानीय सरकारी अधिकारी और अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के साथ, ग्रामवासियों, स्कूल के बच्चों, स्व सहायता समूहों, और प्रकृति प्रेमियों ने योगाभ्यास किया। सभी ग्रामीणों ने सामूहिक जिम्मेदारी से जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण का हरित संकल्प लिया।
“एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अमृत सरोवर स्थल पर पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सामूहिक सहभागिता से श्रमदान करके-अमृत सरोवर के आसपास तथा जल स्त्रोतों की सफाई और सौंदर्याकरण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें जल, प्रकृति और अध्यात्म से जुड़े गीत और कहानियां सुनाई। इसके साथ ही जल सरंक्षण एवं जल संचयन के लिए चर्चा ,परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में सरपंच,जनप्रतिनिधि, मनरेगा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी कर्मचारी, हितग्राही सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।