कोरबा :-

जिले के घंटाघर से रविशंकर नगर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग जिसके दोनों छोड़ पर अतिक्रमांकारियों ने ठेला, टपरी बनाकर कब्ज़ा कर रखा था उसे नगर निगम द्वारा खाली कराया गया। खाली करवाने से पूर्व निगम द्वारा इन अतिक्रमांकारियों को नोटिस भी जारी किया गया था पर इनके हटधर्मिता के कारण मजबूरन निगम के तोड़ू दस्ता द्वारा इन ठेला, टपरियो पर चलाया गया बुलडोजर। इस दौरान अतिक्रमणकारीयों द्वारा विरोध भी किया गया पर इनकी एक न चली।

कार्यवाही के दौरान निगम अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने बताया के शहर के जिन भी मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण किया गया है उसे खाली कराया जायेगा साथ ही उन्होंने बताया के जिन ठेला,टपरीयों पर कार्यवाही की गई उनके पास किसी भी प्रकार का नगर निगम द्वारा दिया गया अनुमति पत्र नही था,जिसके कारण यह कार्यवाही हुई है साथ ही उन्होने बताया के पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण किये जाने से आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण हुई शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है । आपको बताते चले की घंटाघर से रविशंकर नगर जाने वाले मुख्यमार्ग के दोनों ओर जो छोड़ा गया स्थल है,वह निगम द्वारा पूर्व मे ग्रीन जोन घोषित किया गया था, पर समय बीतने के साथ यह ग्रीन जोन अतिक्रमण जोन मे परिवर्तित हो गया, जिसपर निगम के अधिकारीयों द्वारा संज्ञान मे लेते हुए कार्यवाही की गई।