होली के अवसर पर पुरानी बस्ती रानी रोड स्थित पूर्व महापौर जोगेश लांबा के निवास स्थान पर रंगों का उत्सव होली पर्व को बड़े धूम धाम और हर्ष उल्लास से मनाया गया । इस दौरान उनके निवास परिसर में उपस्थित भाजपा नेता, शुभचिंतक,मित्रगण सहित आम से लेकर खास व्यक्ति नाचते-गाते नजर आए साथ ही सभी लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाने के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते हुए नजर आये। होली के इस पावन अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने समस्त जिलेवाशियों को होली की सुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।