कोरबा :
कांग्रेस ने दिनांक 27 जनवरी को नगर निगम क्षेत्र से अपने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी । आज नामांकन का आखिरी दिन होने से सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वार्ड क्रमांक 27 महाराणा प्रताप नगर से कांग्रेस ने वार्ड में सक्रिय एवं पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता लक्ष्मी महंत को पार्षद प्रत्याशी सूनिश्चित किया है। यहाँ बताना लाजमी होगा के लक्ष्मी महंत कांग्रेस पार्टी की सक्रिय नेत्री रही है जिसके कारण जिला कांग्रेस कमिटी ने उन्हें वार्ड नंबर 27 से पार्षद प्रत्याशी घोषित किया है, जिसके लिए लक्ष्मी महंत ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद दिया और पूरे वार्ड के लोगों के सहयोग से जीत का दावा भी किया है। लक्ष्मी महंत ने बताया कि वार्ड में विगत एक माह से वह घर-घर जाकर जनसंपर्क का कार्य कर रही है एवं वार्ड के बड़े बुजुर्ग एवं महिलाओं तथा पुरुषों का व्यापक सहयोग तथा समर्थन के साथ आशीर्वाद भी मिल रहा है और निश्चित ही वार्ड में जीत मिलेगी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि वार्ड के प्रबुद्धजनों से मिलकर जो समस्याएं मौजूद हैं, उसे प्रमुखता से निदान करने का प्रयास किया जाएगा और लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा,साथ ही उन्होंने वार्ड के विकास एवं लोगों की बेहतरी के लिए हर संभव कोशिश करने की बात भी कही है।