कोरबा :

पुराने चहरों पर पुनः जताई गई उम्मीद

कोरबा नगरनिगम क्षेत्र मे निकाय चुनाव मे उतरने वाले प्रत्याशीयों को लेकर विगत कुछ दिनों से लोगों के बीच उम्मीदवारों के नामों को लेकर गेहमा-गहमी के साथ जो चर्चाएं हो रही थी,उसपर लगी मोहर । भाजपा ने सूची जारी करते हुए पार्षद प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा की । भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्षद प्रत्याशीयों के नाम पर लगाई मोहर, जो आने वाले नगर निकाय चुनाव मे अपनी जीत का दावा ठोकेंगे। वहीँ इन सूची मे ऐसे भी नाम है, जिनके लिए प्रत्याशी के तौर पर पहला चुनाव नही होगा और कुछ तो ऐसे नाम है जो पिछले चुनाव मे झंडे तो नही गाड़ पाए पर इस बार पार्टी ने उम्मीद कर एक बार पुनः उन्हें मौका दिया है। अब देखना होगा के, क्या वे इस बार पार्टी के भरोसे पर खड़े उतरेंगे ? क्या वे इस बार अपने सर पर जीत का सहरा सजा पाएंगे ?