कोरबा :
(75 पार फिर से कांग्रेस सरकार)
कांग्रेस सरकार टेस्ट और ट्रस्ट की सरकार है ,जनता ने इन पांच साल में टेस्ट(परीक्षा) के रूप में कांग्रेस को सरकार में लेकर आई और सरकार ने भी जो कहा उसे पूरा करते हुए जनता के टेस्ट को ट्रस्ट(विश्वास)में बदल दिया । यह बात जिले के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विगत पांच साल में पूरे प्रदेश में विकास की नदिया बहा दी है ,जो प्रदेश में 15साल भाजपा की सरकार रहते नही हो पाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपत लेने के चौबीस घंटे के भीतर ही कई योजनाओं को हरी झंडी दिखा दी थी । उनके इन्ही ग्रामीण क्षेत्रों एवं किसानों के विकास में लाए गए योजनाओं के कारण आज प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से संपन्न होने के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है । प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रुपए धान खरीदी पर दी गई,जिससे किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो पाए । वहीं यदि शिक्षा की बात करें तो पूरे प्रदेश में आत्मानद स्कूल का संचालन सुरू किया गया, जिससे आज गरीब बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है । जिससे अभिभावकों को आर्थिक लाभ होने के साथ साथ उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य जो वे अपने बच्चों के लिए देख रखे है, अब निःशुल्क शिक्षा होने से आसानी से पूरा हो पाएगा । स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश में मोबाइल यूनिट के द्वारा एवं गांव गांव स्वास्थ्य केंद्र खोलकर,बाजार हाट क्लिनिक के माध्यम से प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है । इस के साथ साथ पूरे प्रदेश में अनेक विकास कार्य हुए और यही कारण है के जनता द्वारा लिए गए टेस्ट को कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने ट्रस्ट में बदल दिया है । क्योंकि जो काम पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार में हुई एवं जो योजनाएं प्रदेश के जनता के लिए क्रियान्वयन किए गए,वह पूरे देश में चर्चित होने के साथ साथ योजना आयोग ने भी इसकी प्रसंशा की और यही कारण है के, इस बार कांग्रेस 75 पार का नारा के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है । उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले ही अपने 17 घोषणाएं कर चुकी है जिसमें से एक घोषणा एक नवंबर को 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ धान खरीदी के साथ शुरू कर दी गई है, साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर रसोई गैस में 500 रुपये का सब्सिडी दिया जाएगा। उन्होंने शराब बंदी पर कहा कि कांग्रेस सरकार आने से प्रदेश में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगा है और कुछ टेक्निकल रुकावटें है जिस पर विचार किया जा रहा है,जल्द बंदी को लेकर रास्ता निकालेगी ।
उन्होंने जिले के कार्यों को लेकर कहा के जिले में जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक जयसिंह अग्रवाल के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास दिख रहा है और उन्होंने पंद्रह साल में जो विकास के कार्य पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए किया,इससे यह साबित हो जाता है के वे ही इस क्षेत्र के जननायक है, जिन्होंने अपना पूरा पंद्रह साल का कार्यकाल जनता के बीच रहते हुए जनता के इच्छाओं के अनुरूप कार्य किए है । जिसे देखते हुए कहा जा सकता है के इस बार भी कोरबा के जनसेवक जयसिंह ही होंगे ।