कोरबा :

शिवाजी नगर के त्रिशक्ति माता मंदिर प्रांगण में मां जगदंबा की भक्ति के साथ होगा डांडिया महोत्सव का आगाज. जिसकी तैयारी समिति ने पूरी कर ली है। इस बार जगमगाती रंग-बिरंगी रोशनी, गुजरात के गरबे की धुन पर डांडिया खनकाने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। गरबा की धुन में थिरकते कदम चारों तरफ रंग बिरंगी रोशनी,हवा में खुली भक्ति और उल्लास के बीच होगा गरबा महोत्सव, ढोल की थाप गुजराती गीतों पर गरबा और डांडिया रास, दूधिया रोशनी और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ झूमेंगे कोरबा वासी। समिति के सदस्यों ने कोरबा जिले के लोगों को इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।