कोरबा :

जिले के सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र की घटना है, जहाँ दिनांक 26 सितम्बर 2024 को प्रार्थी रविंद्र कुमार पिता स्व. राजकिशोर प्रसाद बैगिनडभार कोरबा निवासी ने सिविल लाइन थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया के दिनांक 26 सितम्बर शाम 4.30 बजे वह एक प्रकरण के पूछताछ के लिए कोरबा न्यायलय तहसील कार्यलय गया हुआ था, जहाँ उनके साथ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप एवं उनके अधिवक्ता साथी मनोज अग्रवाल ने शराब के नशे मे लात घुसो के साथ जमकर मारपीट की एवं भद्दी भद्दी गलियां दी, जिसपर प्राथी ने उन्हें मना करते हुए कहा के गालिया ना दें,जिसपर गणेश कुलदीप एवं मनोज अग्रवाल ने रविन्द्र कुमार का गला दबाते हुए मारपीट की, जिससे प्राथी के गले एवं दाहिने हाथ मे काफी चोटे आयी है। उन्होने शिकायत मे कहा है के मारपीट के दौरान उन्होंने उनसे कहा की वह कोरबा अधिवक्ता संघ का सदस्य है,वे लोग उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार नही कर सकते,फिर भी वे रुके नही और कालर पकड़कर गला दबाते हुए की मारपीट एवं मनोज अग्रवाल द्वारा कहाँ गया की मै अरबपति हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रविंद्र कुमार अपने शिकायत मे यह भी उल्लेख किया है के गणेश कुलदीप द्वारा कहा गया है के,संजय शाह अधिवक्ता को बुला जो तेरा साला है उसे भी निपटा दूंगा, इसपर भयभीत होते हुए रविंद्र ने कहा के उन्हें क्यों बीच मे ला रहे हो वह तो यहाँ नही है, अपने पिता के इलाज के लिए रायपुर गया है, इस पर गणेश कुलदीप एवं मनोज अग्रवाल रुके नही और शराब के नशे मे पुनः मारपीट की। इस दौरान तहसील कार्यलय मे कार्यरत नायब तहसीलदार एवं अन्य मौजूद अधिवक्ता साथीगण को बीच बचाव के लिए आना पड़ा एवं मौके मे मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। जिसकी भनक लगते ही मौके से गणेश कुलदीप एवं मनोज अग्रवाल भाग निकले । जिसके बाद प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन रामपुर मे इन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। वहीँ थाना सिविल लाइन रामपुर मे  प्रार्थी अधिवक्ता रविन्द्र कुमार पिता स्व. राजकिशोर प्रसाद उम्र 54 वर्ष के कहे अनुसार भारतीय न्याय सहिंता धारा 296,115(2),3(5) अंतर्गत दोनों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की गई है एवं मामले की जांच की जा रही है।