कोरबा :
राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग ने जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र रामपुर, पाली-तानाखार एवं कटघोरा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की ली बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री जरिता लैतफलांग ने कहा कि मुझे हाल ही में छत्तीसगढ़ का सहप्रभारी बना कर उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों का प्रभार सौपा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं कोरबा जिले में कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर काम करने के लिए आप लोगों के बीच उपस्थित हुई हूं। इस दौरान उन्होंने कोरबा ग्रामीण क्षेत्र के तीनों विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस पदाधिकारियों से बारी-बारी मुलाकात की और संवाद स्थापित किया। उन्होंने कोरबा जिले के कांग्रेसजनों को कहा कि कोरबा कांग्रेस संगठन में जो रिक्त पद हैं उसे शीघ्र ही नवनियुक्त किया जावेगा। इसके अलावा जो भी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन नहीं कर पा रहे है उनके स्थान पर दूसरे को मौका दिया जावेगा।
बैठक को सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा आते है, जिसमें सिर्फ एक विधानसभा रामपुर में कांग्रेस का विधायक है, लेकिन मेरे चुनाव में आठ विधानसभा में से सात विधानसभा में मुझे बढ़त मिली थी और ये सब आप सभी के मेहनत व कार्य का नतीजा रहा है। इसी प्रकार सभी के सहयोग से आने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में हमें सफलता मिलेगी। इस मौके पर कोरबा जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है हम कार्यकर्ताओं का संदेश उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचाते है। लगभग 4 घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य, पार्षद सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना पक्ष सहप्रभारी एवं सांसद के समक्ष रखा। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने किया तथा संवाद कार्यक्रम में विधायक फुलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अध्यक्षता मे गिरौदपुरी से 27 सितम्बर से न्याय यात्रा का होगा सुभारम्भ
इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग एवं सांसद जोत्स्ना महंत ने पत्रकारवार्ता मे पत्रकारों से संवाद करते हुए कहाँ के दिनांक 27सितम्बर 24 को छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज के उपस्थिति मे जिला बलौदाबाजार के ग्राम गिरौदपुरी से न्याय यात्रा का सुभारम्भ किया जायेगा, जो पुरे प्रदेश मे भ्रमण करते हुए दिनांक 02 अक्टूबर को न्याय यात्रा की समाप्ति होगी ,जिसके लिए प्रदेश भर मे तैयारी की गई है,साथ ही इस न्याय यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सचिव सुश्री जरिता लैतफलांग, श्री सम्पत कुमार एवं श्री विजय जांगड़े के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
प्रदेश के गृहमंत्री अपने क्षेत्र की सुरक्षा नही कर पा रहे, तो वे पुरे प्रदेश की सुरक्षा करेंगे कैसे ?
सुश्री जरिता लैतफलांग ने कहाँ के पिछले 09 माह से प्रदेश मे भाजपा की सरकार है और जब से यह सरकार प्रदेश का बागडोर संभाला है तब से प्रदेश मे आपराधिक मामले मे कई गुना इजाफा हुआ है। प्रदेश के गृहमंत्री स्वयं अपने गृह क्षेत्र को तो आपराधिक त्तवों से बचा नही पर रहे, फिर उनसे प्रदेश की सुरक्षा की आस कैसे किया जा सकता है।
उन्होंने कहाँ के एक तरफ तो मोदी की गारंटी की बात करते है, वहीँ दूसरी ओर प्रदेश की जानता के जो मूलभूत सुविधा है उसी से उन्हें वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहाँ के आगामी आने वाले चुनाव बहुत अहम् है जिसे लेकर योजना बनाते हुए चरणबद्ध तरीके से प्रदेश,जिले,ब्लॉक मे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठके लि जा रही है और यकीन एवं विस्वास है के के आने वाले नगरीनिकाय एवं पंचायत चुनाव मे कांग्रेस की प्रदेश मे बड़ी जीत होगी।
पत्राचार एवं संसद मे आवाज उठाने के बावजूद यात्री रेल परिचलन मे नही किया गया सुधार,अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सडक की लड़ाई लड़ने की ओर करेगी रुख
इस दौरान सांसद ज्योत्स्ना महंत ने यात्री रेल परिचलन पर कहाँ के उनके द्वारा संसद मे कई दफे आवाज उठाया गया है पर केंद्र मंत्रियों से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी प्रदेश की जनता को यात्री रेल परिचलन के आकस्मिक बंद एवं अत्यंत विलम्भ परिचलन से जो अशुविधा हो रही है उसका निराकरण करने के बजाए चुप्पी साधे हुए है,यदि आने वाले समय मे रेल परिचलन को सुधारा नही गया तो प्रदेश कोंग्रेस कमेटी रेल परिचलन को लेकर सडक की लड़ाई लड़ेगी । उन्होंने निजीकरण को लेकर कहाँ की केंद्र और प्रदेश की सरकार चाहती है की पूरा देश निजीकरण के हाथ मे चला जाए इसलिए कोरबा के बड़े बड़े उद्योगों को निजीकरण कर दिया जा रहा, एक तरफ प्रदेश की डबल इंजन की सरकार कहती है के वे जनता के साथ है, वही दूसरी ओर बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, विभिन्न हो रहे अपराध, महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार जो दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा, जिसपर प्रदेश सरकार अंकुश लगाने मे पूरी तरह से हो रही है असफल, इससे ऐसा प्रतीत होता है के डबल इंजन की सरकार जनता से अपनी मन की बात तो कहती है पर जनता की मन की बात को सुनना नही चाहती । इस पत्रकार वार्ता मे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुन्दर सोनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सपना चौहान सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।