कोरबा :

(निर्दलीय प्रत्याशी रज्जाक अली ने एक बार फिर कांग्रेस को समर्थन कर, लिया नाम वापसी, तो वहीं भाजपा के चुनाव संचालक के भाई अनिल चावलानी ने किया कांग्रेस प्रवेश)

प्रदेश में ज्यों ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है त्यों त्यों सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में कमरकस चुनावी कार्यों में जुट चुकी है । इसी तारतम्य में 02नवंबर 23 को प्रत्याशियों के नाम वापसी का आखरी दिन था । जिसे देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रज्जाक अली ने आखिरी दिन कांग्रेस को समर्थन देकर नाम वापस ले लिया ।

बता दें की पूर्व करतला जनपद उपाध्यक्ष रज्जाक अली जो “सारी दुनिया का बोझ हम उठाते है” के नाम से, एक जमाने में निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए काफी मशहूर हुए थे और विगत दो महीने पूर्व वे कांग्रेस के घोर विरोधक भी थे । जिन्होंने शहर का ऐसा कोई दीवार नहीं छोड़ा था जहां उन्होंने अपना विरोध प्रकट नहीं किया हो । उन्होंने शायद इसी विरोध के चलते पिछले दिनों जनता जोगी कांग्रेस से टिकट लेने के लिए दावेदारी भी की थी पर उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया, जिसके कारण वे निर्दलीय चुनाव लडने का विचार बनाते हुए अपना नाम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जोड़ा था,जिसे वे आज वापस ले लिया । उन्होंने बताया के वे सुरू से कांग्रेसी रहे एवं कांग्रेस सरकार के इन पांच सालों के विकास कार्यों को देख वे काफी प्रभावित हुए, जिसके चलते वे निर्दलीय प्रत्याशी से नाम वापसी लेकर कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा की जिस प्रकार से कोरबा जिले में यहां के 15साल के विधायक एवं 05साल रहे मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्र के लिए विकास का काम किया ,इसे देखते हुए वे अत्यंत प्रभावित हुए है । इसलिए वे यह निर्णय लिए है और आने वाले चुनाव में वे कांग्रेस का पूर्ण रूप से समर्थन देने को तैयार है । अब रज्जाक अली द्वारा किए गए विरोध के बाद पुनः कांग्रेस पार्टी में वापसी करने से यह कहा जा सकता है के “सुबह का भूला यदि शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते “।

वही 02नवंबर को भाजपा के रहे सदस्य एवं भाजपा के वर्तमान चुनाव संचालक के भाई अनिल चावलानी ने किया कांग्रेस प्रवेश । इस दौरान अनिल चावलानी ने कहा के वे जयसिंह अग्रवाल के कार्यों से काफी प्रभावित है । उनके कार्य करने का अंदाज एवं अपने कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता के प्रति उनका अपनापन एवं लगाओ देखने को बनता है । उनके इसी व्यक्तित्व से प्रभावित होकर वे कांग्रेस में प्रवेश कर रहे है । उन्होंने कहा के,उनका परिवार भाजपा समर्पित है, पर उनका स्वयं का विचार भाजपा के विचारों से नही मिलता साथ ही कांग्रेस के पंद्रह साल से रहे विधायक के कार्यकलापों को देखते हुए वे भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया है । साथ ही वे एवं उनका समाज कांग्रेस के समर्थन में साथ रहेगा । इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता के मौजूदगी में श्री जयसिंह अग्रवाल ने श्री अनिल चावलानी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत करते हुए धन्यवाद किया ।