कोरबा :
पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही पर किया धन्यवाद
जिले मे पिछले दिनों कुछ लोगों द्वारा इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी एवं क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर कोरबा सिटी माल मे स्थित अफ्लोरा मैक्स के दफ़्तर मे छापा मारा गया था, जिसपर संदेहास्पद होने पर कोरबा पुलिस द्वारा मात्र 04 घंटे मे मामले को सुलझा लिया गया था एवं सभी आरोपी को गिरेफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही पर अफ्लोरा मैक्स के संस्थापक अखिलेश सिंह ने सिटी मॉल कोरबा मे आयोजित प्रेशवार्ता मे पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया के 22 सितम्बर को लगभग सुबह 11.45 बजे कुछ लोग इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी एवं क्राइम ब्रांच विभाग के अधिकारी बनकर अफ्लोरा मैक्स ऑफिस पहूँचे एवं अपने आपको इनकम टैक्स एवं क्राइम ब्रांच के अधिकारी कहकर वहां मौजूद कर्मचारियों को भय दिखाते हुए दफ़्तर से 2.35 लाख रुपये एवं अन्य आवश्यक सामानो को जबरदस्ती उठा ले गए ,जिसपर अखिलेश सिंह द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा पूर्ण मामले की जानकारी लेकर खोजबीन सुरु की गई और महज 04 घंटे मे ही लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरेफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना की पूछताछ पर पता चला की इस पूर्ण मामले का सरगना दफ़्तर का ही एक कर्मचारी संगलिप्त था। संस्थापक अखिलेश सिंह ने पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर प्रेस के माध्यम से आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
पूछे गए सवालों का दिया गोलमोल जवाब
इस दौरान प्रेस वार्ता मे पत्रकारों को संस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया के उक्त संस्था अफ्लोरा मैक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पिछले तीन सालों से कोरबा मे कार्यरत है । इस संस्था मे महिलाओं से सम्बंधित वस्तुओं का थोक विक्रय किया जाता है साथ ही महिलाओं को संस्था मे जोड़ते हुए महिला समूह के माध्यम से व्यापार का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया के वर्तमान मे 3200 महिला कार्यरत है जिनकी संस्था मे पंजीयन 300/-रुपये से किया गया है एवं व्यापार प्रारम्भ करने के लिए न्यूनतम 30000/- रुपये से किया जाता है जो की कैश या बैंक के माध्यम से लेन देन किया जाता है । वर्तमान मे संस्था का काम कोरबा, जांजगीर, चांपा एवं अन्य कई जिले मे किया जा रहा है।
इस दौरान पत्रकारों के द्वारा संस्था अफ्लोरा मैक्स का छत्तीसगढ़ शासन से पंजीयन है के नही,इस पर पहले तो संस्थापक ने जानकारी के अभाव मे कहाँ के मै ट्रेनिंग देखता हूँ और एक अन्य कर्मचारी जिसने अपना परिचय देते हुए कहा के वह जी.एस.टी सुविधा केंद्र चलाता है एवं संस्था मे अकाउंटिंग का कार्य देखता है ने बताया के अफ्लोरा मैक्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य से पंजीयन किया गया है, एवं विगत तीन वर्षो से जिले मे कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत संस्था से जूड़े महिलाओं को थोक मे सामान व्यापार करने के लिए दिया जाता है एवं महिलाओं द्वारा उक्त सामानो को फूटकर मे गांव एवं शहरों मे बिक्री की जाति है। यह पूरा कार्य कमिशन आधारित है।
अफ्लोरा मैक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का पंजीयन 2023 मे पर जिले मे व्यापार किया जा रहा विगत तीन साल से
बताए अनुसार यदि अफ्लोरा मैक्स संस्था जुलाई 2023 मे पंजीयन हुआ तो उससे पूर्व संस्था द्वारा व्यापार कैसे किया गया ? यदि संस्था मे खरीदी बिक्री हुई है तो क्या अफ्लोरा मैक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 2021-22 और 2022-23 का खरीदी बिक्री किस जी.एस.टी पंजीयन नंबर से किया गया है ?