कोरबा :
मेहनत, समर्पण एवं आत्मविस्वास से हर मुश्किल को किया जा सकता है पार
यूँ तो हजारों ख्वाइसे होती है दिल मे पर कुछ ख्वाइसे ऐसे भी होती है जिसे पाने के लिए यदि पुरे सिद्दत से प्रयास किया जाये तो उस मुकाम तक पहूँचा जा सकता है, ऐसा ही अपने सपनो मे हौसलों का दम भर उड़ान भरने वाली माही सावंरिया ने अपने आपको साबित किया है। जिले के तिलक भवन मे प्रेस वार्ता के दौरान महज 23 साल की उम्र मे फैशन की दुनिया मे इंटरनेशनल विजेता रही कोरबा माही साँवरिया ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की वे इस वर्ष 2024 मे मिस क्वीन कंटिनेंटल इंटरनेशनल कांटेस्ट जो की वियेतनाम के चीनमुन सिटी मे आयोजित हुआ था मे बेस्ट इंट्रोडक्शन कैटगरी मे प्रथम स्थान हासिल की है ।
इस दौरान इस मुकाम तक पहूँचने के लिए उन्हें जो संघर्ष करना पड़ा उसे साझा करते हुए कहाँ के वे काफी गरीब परिवार से है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई 12वी तक ही कर पाई और मजबूरन पढ़ाई बीच मे ही छोरनी पड़ी एवं कोरबा के सीतामणि क्षेत्र मे रहकर रोजी मजदूरी से लेकर दुकानों एवं हस्पतालों मे काम करते हुए मॉडलिंग के दुनिया मे करियर बनाने का सफर की शुरुआत की थी । क्योंकि उनके पिता का देहांत बचपन मे हो गया था एवं उनके माता का देहांत वर्ष 2018 मे हो जाने के बाद वे बिल्कुल अकेली हो गई थी, पर उन्होंने अपना हौसला नही खोया और अपनी छोटी बहन को आपने साथ लेकर अपने लक्ष्य की ओर निकल पड़ी। वर्ष 2020 मे कोविढ जैसे भयंकर बीमारी के दौरान उनके सामने भोजन एवं रहने की भी समस्या आई पर उन्होंने हार नही मानी एवं अपने कार्यों के प्रति सजग रहकर प्रयास करते हुए उषा शर्मा के फैशन शो मे भाग लिया जहाँ प्रथम स्थान हासिल की और बाद मे मिस छत्तीशगढ़ कांटेस्ट मे दूसरी रनर अप बनी। माहि साँवरिया ने बताया के इस क्षेत्र मे पैसा और दिखावट महत्वपूर्ण है पर उन्होने हार नही मानी और धीरे धीरे अपने प्रयासों से मिस इंडिया इंटरनेशनल कांटेस्ट का ख़िताब जीता, जो माहि के लिए एक बड़ा मिल का पत्थर साबित हुआ।
उन्होने कहाँ के उनका सपना है के वे बिगबॉस मे कॉन्टेस्टेंट के तौर पर भाग लेकर पुरे देश मे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें, साथ ही कहाँ के लोग मेरी संघर्ष को पढ़कर समझें की बिना किसी के मदद के भी बड़े सपने देखे का सकते है और मैंने पूरा भी किया है।
मेरा मानना है के मेहनत, समर्पण एवं आत्मविश्वास से हर मुकाम को पाया जा सकता है और मैंने मेहनत के बदौलत वियेतनाम के चीनमुन शहर मे आयोजित मिस क्वीन इंटरनेशनल कांटेस्ट मे भाग लेते हुए बेस्ट इंट्रोडक्शन कैटोगरी मे प्रथम स्थान हासिल की और अपने देश का नाम रोशन किया, जिसपर मुझे गर्व है।