कोरबा :

(तीसरी आंखों के नजर से नही ओझल हो पाया आरोपी)

जिले में साइकिल दिनों एक हॉस्पिटल के स्टाफ से लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । मामले में प्रार्थिया आषा चौहान पिता मनीराम चौहान उम्र 23 साल पता-पोड़ीबहार ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.10.2023 को दोपहर कोसाबाडी नेक्सा शोरूम से पैदल पैदल अपने मोबाईल फोन से बात करते हुए पोडीबहार अपने घर जा रही थी। नेक्सा शोरूम से थोड़ी दूर आगे पहुंची थी तभी मोटर सायकल सवार एक अज्ञात चोर पीछे से प्रार्थिया केे पास आकर उसके दाहिना हाथ से मोबाईल फोन को झटककर भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें एक व्यक्ति मोटर साइकिल से लूट करते हुए चेहरा दिखाई दिया। जिसके आधार पर आरोपी की खोजबीन पता तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि घटना दिनांक को स्टॉफ नर्स से लूट करने वाला आरोपी रामसागरपारा का है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर घेराबंदी कर लूट के आरोपी को पकड़ लिया गया। जिसका नाम सलमान खान पिता नफीस खान उम्र 19 साल पता-रामसागरपारा वार्ड क्रमांक 01, थाना कोतवाली कोरबा का रहने वाला बताया एवं जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से मोबाइल सैमसंग ग्लैक्सी एफ 23 5जी एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल सीजी 12 एआर 0438 को जप्त कर लिया गया है एवं थाना सिविल लाईन रामपुर के अप.क्र. 486/2023 धारा 379, 356 भादवि के अंतर्गत आरोपी को नायक रिमांड पर भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, सउनि राकेश गुप्ता, आरक्षक संदीप भगत सायबर सेल से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा, आरक्षक सुशील यादव, रवि चौबे, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।