कोरबा :

सावधान : शहर के सड़कों मे घूम रहा हैं यमराज,कहीं ना हो जाये इनसे आपकी मुलाकत 

जिले मे इन दिनों दुर्घटना से मरने वालो का सिलसिला मानो थमने का नाम ही नही ले रहा। बीती रात भी शहर मे एक युवती की सडक दुर्घटना मे मौत हो गई। विगत महज पांच दिनों मे कोरबा शहर के भीतर ही तीन लोगों की मौतों का आखिर जिम्मेदार कौन ? ये कोई नही जनता बस इन्हे दुर्घटना का नाम देकर रफा दफा कर दिया जाता है, पर क्यों हो रहा और कैसे हुआ इनके कारणों पर कोई विचार नही किया जाता है।

हो रहे दुर्घटनाओ को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन के बीच की गई बैठक मे ब्लैक स्पॉट, डेंजर जोन से लेकर यातायात नियमों के उलंघन से सम्बंधित गंभीर विषयों पर विचार विमर्श कर महत्तवपूर्ण निर्णय भी लिए गए साथ ही समय समय पर कार्यवाही भी की जा रही है यहाँ तक की, पुलिस द्वारा “सजग कोरबा “जैसी जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहा हैं। जिले के थाना चौकीयों मे लोगों का बैठक लेकर समझाएश भी लगातार दी जा रही हैं, बच्चों को स्कूलों मे जाकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा,नाबालिकों को वाहन ना चलाने की हिदायत भी दी जा रही हैं पर नतीजा अब भी शून्य। अब भी जिले एवं शहर की काली सडक लाल रंग से हो रहे हैं सराबोर।

लोगों की जान यूँही दुर्घटना मे चली जी रही है, परिवार यूँ ही बिखर रहे हैं, माँ की गोद यूँही सूनी होए जा रही हैंआखिर इन सब का जिम्मेदार कौन ? क्या खोजे गए समाधान सही दिशा की ओर नही हैं ? या फिर यह मान ले की इंसान की जिंदिगी ही हो गई हैं सस्ती