कोरबा :

प्रदेश के राजस्वमंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि इंदिरा जी लगातार तीन पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमंत्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक वे भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। उन्होंने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा के स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी में अपार साहस, निर्णय शक्ति और धैर्य था,एवं गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। वे एक ऐसी महिला जो न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गईं। यही वजह है कि उन्हें लौह महिला के नाम से संबोधित किया जाता है । तत्पश्चात राजस्वमंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा के वल्लभ भाई पटेल एक भारतीय बैरिस्टर और राजनेता थे, और भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के मुख्य नेताओ में से एक थे साथ ही भारतीय गणराज्य के संस्थापक जनको में से एक थे। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता थे जिन्होंने देश की आज़ादी के लिये कड़ा संघर्ष किया था और देश को एकता के सूत्र में बांधने में उन्होंने काफी योगदान दिया था । भारत के देशभक्तों में एक अमूल्य रत्न सरदार पटेल को भारत सरकार ने सन 1991 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया ।