कोरबा :

बीती रात लगभग 9 बजे शहर के व्यस्त क्षेत्र निहारिका मुख्य मार्ग में एक तेज रफ़्तार कार ने दो लोगों को अपने चपेट मे ले लिया जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीँ हादसे को अंजाम देकर भागने वाला आरोपी भागते वक़्त तीन लोगों को और चपेट मे लिया जिससे तीनो बुरी तरह से जख़्मी हो गए  जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना निहारिका क्षेत्र के गरिमा मेडिको के सामने का है जहाँ एक अनियंत्रित कार के चालक ने करीब 5 लोगों को चपेट में ले लिया दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना को दी गई जिसपर वे मामले की जांच पड़ताल मे जूट गए, पर आश्चर्य की बात यह है के मुख्य मार्ग मे हुई घटना को हुए लगभग 08 घंटे होने के बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे नही आ सके है, वही इस मुख्य मार्ग मर दुकानों मे लगे सीसीटीवी कैमरा लगे होने के साथ साथ पुलिस द्वारा भी चौक चौराहों मे सीसीटीवी लगाए गए है, इसके बावजूद आरोपी तक पहूँचने मे इतना समय लगना समझ के परे है ।

दुर्घटना के दौरान राहगीरों ने बताया के वाहन कार क्रमांक CG 12 BN 2421 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में पांचो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे से तीन घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जारी है जबकि रामपुर बस्ती निवासी शिव मीरी और मनोज गिरी का उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कर चालक मौके से भागने लगा इसी दौरान और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया बताया जा रहा है के जिला चिकित्सालय के पास भी एक महिला को अपनी चपेट में लिया है। दुर्घटना का शिकार महिला की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद भी आरोपी हालांकि घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन आरोपी का पूरा हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया, वही गाड़ी का नंबर भी सामने आ गया था। सुबह 8:00 बजे तक सिविल लाइन पुलिस गाड़ी का नंबर और आरोपी का नाम बताने मे असमर्थ रही है। तो क्या इस गंभीर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ?

हालांकि परिजनों के विरोध के बाद गाड़ी का नंबर और आरोपी को पकड़े जाने की जानकारी पुलिस ने दी है।पर सवाल यह है के आखिर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में क्यों देर की, यह समझ से परे है। फिलहाल इस मामले की विवेचना सिविल लाइन थाना में पदस्थ सहायक उप निरक्षक दुर्गेश राठौर के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले आरोपी और वाहन को जप्त किया गया है एवं आगे की कार्यवाही कि जा रही है।