कोरबा :

संघर्ष एक जंग“नामक नई फ़िल्म जिसका प्रकाशन दिनांक 30 अगस्त को छत्तीशगढ़ के 30 सिनेमा घरों मे प्रकाशन होने जा रहा हैं, जिसकी जानकारी फ़िल्म के निर्माता श्री संतोष तिवारी नें जिले के तिलक भवन मे प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी । इस दौरान फिल्म के निर्माता  नें “संघर्ष एक जंग” नामक फ़िल्म कि कुछ बारीकीयों को बताते हुए कहा के यह फ़िल्म छत्तीशगढ़ी भाषा मे बनी पहली एक्शन फ़िल्म हैं, जो कि आज के आधुनिक छत्तीशगढ़ की युवा पीढ़ी पर आधारित फ़िल्म हैं। इसमे दो युवाओं के सघर्ष की कहानी के साथ साथ आधुनिक छत्तीशगढ़ को दर्शाया गया हैं के किस प्रकार आज के इस आधुनिक युग मे दो युवा अपने परिवार के मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए सघर्ष करते हैं एवं परिवार को सांगठित कर चलने की कहानी है । उन्हीने बताया के मुख्यतः इस फ़िल्म को बिलासपुर, मैनपाट एवं कुछ गाने कोरबा के सतरेंगा मे फिल्माया गया हैं। वहीँ इस फ़िल्म के नायक हर्ष चंद्र ने बताया के यह फ़िल्म पारिवारिक फ़िल्म के साथ साथ इसमें एक्शन भी हैं, जिसे दक्षिण भारत के फिल्मो के एक्शन को ध्यान मे रखते हुये इस फिल्म मे फिल्माया गया हैं, जो अबतक के जितने भी छत्तीशगढ़ी फिल्मे प्रदेश मे प्रकाशित हुई थी, उन फिल्मों मे दिखाए गई एक्शन से एकदम नया एवं भिन्न हैं, जो दर्शकों को बेहद ही आकर्षित करेगा। फ़िल्म की नाइका ओड़िशा की नेहा पाणिग्राही ने बताया के इससे पहले वे कई ओड़िया फिल्मे कर चुकी हैं। इस फ़िल्म की कहानी सुनकर वे काफी प्रभावित हुई एवं इस फिल्म को करने की सहमति दी। उन्होंने बताया सुरु मे फिल्म के बनने के दौरान भाषा को लेकर काफी कठिनाईयां हुई क्योंकि उनके लिए छत्तीशगढ़ी भाषा मे की जानेवाली पहली फिल्म है,पर उन्होंने इसे चैलेंज के तौर पर स्वीकार करते हुए कड़ी मेहनत की और छत्तीशगढ़ी भाषा मे पकड़ बनाई एवं फिल्म मे नाइका की मुख्य भूमिका निभाई । उन्होंने बताया के फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म मे आज के युवाओं द्वारा जीवन के हर क्षेत्र मे जो संघर्ष किया जा रहा उसपर आधारित हैं, जो युवाओं एवं समाज को एक सिख देता हैं के कितने भी मुस्किले आये उससे डटकर सामना करना चाहिए साथ ही कहा के वे अब आगे भी छत्तीशगढ़ी फिल्मों मे काम करेंगी। आखिर मे फिल्म के निर्देशक श्री रतन कुमार ने बताया के यह फिल्म दो युवाओं द्वारा एक परिवार को आपस मे सांगठित रखने के लिए किया गया संघर्ष पर आधारित फिल्म हैं, साथ ही फिल्म मे जो एक्शन दिया गया है वह दक्षिण भारत के फिल्मों से प्रेरित होकर फिल्माया गया है, जो अन्य फिल्मों से एकदम अलग फिल्माया गया हैँ, जिसे देख दर्शक जरूर सरहाएंगे, साथ ही आज के इस आधुनिक युग मे चिकित्सा के क्षेत्र मे जो परिवर्तन आया है एवं समाज पर जो इसका प्रभाव पड़ रहा है,उसके हर पहलूँ को भी इस फिल्म के माध्यम से बताया गया है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ एक सीख भी देगी । फिल्म मे विलेन का किरदार अजयपटेल द्वारा निभाया गया है। इस प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म के निर्माता, फिल्म के निर्देशक, फिल्म के नायक, नाइका सहित फिल्म के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।