कोरबा :
कोरबा नगर निगम के द्वारा विगत वर्ष खनिज न्यास मद से कोरबा शहर की प्रमुख सड़कों का डामरीकरण किया गया था और कुछ ही दिन पश्चात यह डामरीकरण परत छोड़ने लगा, गिट्टी उखड़ने लगी थी, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनेक बार आंदोलन भी किया और जब मामला बहुत ज्यादा आगे बढ़ा तो नगर निगम के द्वारा संबंधित ठेकेदार की सिक्योरिटी डिपॉजिट और परफॉर्मेंस आधारित जमा राशि को जप्त करके औपचारिकता का पालन कर लिया गया है । क्योंकि बरसात के बाद जिस तरह शहर की सड़कों से बजरी बाहर आ गई है, जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है,जिसे ध्यान में रखते हुए कोसाबाड़ी भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने एक बार फिर से मोर्चा खोलते हुए महापौर को बजरी युक्त सड़कों को पुनः मरम्मत करने के लिए सौंपा गया है ज्ञापन , साथ ही ज्ञापन में मांग भी की गई है के, जो भी ठेकेदार के देखरेख में यह कार्य किया गया है,उस ठेकेदार पर वैधानिक कार्यवाही किया जाए,जिसने शासन के पैसों का दुरुपयोग करते हुए जनता के टैक्स का पैसे को चंद लोगों के लालच में बर्बाद कर दिया है । उसके विरोध में कोसाबाडी मंडल ने महापौर के नाम से ज्ञापन दिया एवं चेतावनी भी दि है के यदि, 15 दिवस के अंदर घटिया सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं आपराधिक मामला दर्ज नही कराया जाता है तो कोसाबाड़ी मंडल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी महापौर के विरुद्ध करेगी आंदोलन ।
अब प्रश्न यह है इन घटिया बने सड़कों के जिम्मेदार सिर्फ वह ठेकेदार ही है क्या ? जिन्होंने यह सड़क का डामरीकरण किया । क्या निगम के वे अधिकारी नही है जिम्मेदार,जिनके देखरेख में निविदा प्रक्रिया से लेकर सम्पूर्ण सड़कों के कार्यों को कराया गया ?