कोरबा :
(शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक : एसपी जितेंद्र शुक्ला)
एचटीपीपी आवासीय परिसर स्थित जूनियर क्लब में आयोजित दो दिवसीय रैफरी ट्रैनिंग कैंप का समापन पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से कहा कि शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। एक बेहतरीन खिलाड़ी एक बेहतरीन इंसान बनता है, पर जरूरी नहीं एक बेहतरीन इंसान एक बेहतरीन खिलाड़ी हो। पुलिस कप्तान ने अपनी इन्हीं प्रेरक शब्दों के साथ भविष्य के ताइक्वांडो रैफरी बनने जा रहे प्रशिक्षुओं शुभकामना प्रेषित करते हुए हौसला अफजाई की। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों की सराहना की।इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही साथ ही जरूरत के हिसाब से हर संभव सहयोग करने की बात कही।अंतराष्ट्रीय कोच व मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर के मुख्य कोच प्रेम कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को कहा कि जब प्रदेश का कोई खिलाड़ी जीतता है, तो उससे राज्य की पहचान बनती है। यहां के खिलाड़ी जब जीतेंगे तो छत्तीसगढ़ में ताइक्वांडो खेल की पहचान बन सकेगी। इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं एचपीपीपी विभागीय चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुला साहू ने भी अपने प्रेरक उद्बोधन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय होगा कि छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ की मेजबानी में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लिए। इनमें रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, भाटापारा व दुर्ग सहित विभिन्न जिलों के ताईक्वाडो खिलाड़ी व प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से वर्ल्ड ताइक्वांडो द्वारा समय-समय पर किए गए नियम में परिवर्तन से रूबरू कराया गया ।
रेफर शिप के लिए 10 खिलाड़ियों का चयन
शिविर के आयोजन प्रमुख और छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने कहा कि ताइक्वांडो विधा हर आयु वर्ग के लिए खास महत्व रखता है। महिलाए और स्कूल कॉलेजों में अध्यनरत छात्राओं के लिए इस विधा में पारंगत होना चाहिए, ताकि आपात समय में वे अपनी आत्मरक्षा स्वयं सुनिश्चित करने में निपुण बन सकें। श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से 50 खिलाड़ियों ने रैफरी बनने के लिए जी तोड़ मेहनत की। इस दौरान 10 खिलाड़ियों का चयन कर रेफरीशिप के लिए किया गया है।