कोरबा :
समिति द्वारा वर्ष 2024 में किए जानेवाले कार्यक्रमों पर दिया गया दिशा निर्देश
त्रिशक्ति माता मंदिर समिती, शिवाजी नगर कोरबा के अध्यक्ष द्वारा बैठक को लेकर दिए गए सूचना के अनुसर दिनाक 07/08/2026 शाम 07 बजे मंदिर परिसर में बैठक की गई । इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि, वर्ष 2024 में मंदिर प्रांगण में समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन त्रिशक्ति माता मंदिर समिती के पदाधिकारिय के मार्गदर्शन में आयोजित किये जाना है । जिसमे जन्माष्टमी, गणेशपूजा, शारदीय नवरात्र, गरबा सहित सभी आयोजन समिति के सदस्य द्वारा कराया जाएगा । वहीं आगामी बैठक 15.08 .2024 को शाम 5:00 बजे मंदिर परिसर में किया जाएगा । इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजकुमार गांगुली, अयोध्या प्रसाद सोनी, राजू पवार, शिव साहू, शिव वैष्णव ,ज्योति सिन्हा ,संतोष राय, मनोज रतन परखी, विनोद राठौड़, अप्पू ठाकुर, पीतांबर चौहान, विलास बुटोलिया, दीपक साहू, विक्की गांगुली, अरुण सोनी, पवन सिन्हा , कुनंदा पवार, प्रतिमा सिन्हा, राखी तिवारी, दीक्षा बुटोलिया, सीमा साहू, सरला सिंह, सुशीला तिवारी, सुशील सिंह, राखी तिवारी ,मंजुला वैष्णो, मीणा सहित समिति के अन्य सदस्यों की भी उपस्थिति रही है ।