कोरबा :
कोरबा उज्जवला महिला मंडल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन उत्सव धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में नृत्य संगीत एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था । वही सदस्यों ने सावन के रिमझिम बारिश के बीच स्वादिष्ट व्यंजन का भी लाभ उठाया साथ ही नृत्य संगीत के बाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के दौरान आयोजित सावन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सावन सुंदरी की प्रथम स्थान रमा सिन्हा को क्वीन का ताज पहनाया गया वहीं आकांक्षा श्रीवास्तव को खेल में प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान तुलसी नामदेव, अहिल्या साहू, प्रभा देवांगन को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उज्जवला क्लब की संरक्षिका रमा सिन्हा, अध्यक्ष मिलन देवांगन, अनीता कश्यप, निशा कुमारी, तुलसी नामदेव,भोली राठौर ,अहिल्या साहू, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रभा देवांगन, निवेदिता, तेजस्विनी सिन्हा, किरण सिन्हा, नेहा सिन्हा उपस्थित रहे ।
