कोरबा :

घरों में नाली- नालों के पानी घुसने से वार्ड वाशी रतजगा करने को हुए मजबूर

जिले में विगत रात से लगातार बारिश ने लोगों के जीवन को किया अस्त व्यस्त । बीती रात तेज बारिश होने से कोरबा शहर के पंडित रविशंकरशुक्लनगर ,बुधवारी, परशुरामनगर सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों के घरों में नाली – नालों का पानी घुस गया है जिससे लोगों को रात जगा करना पड़ा,वहीं तेज बारिश एवं अत्यधिक गरज और बिजली के चमकने से  शहर के कई हिस्सों में बत्ती भी गुल हो गई जिससे लोगों को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । वार्ड के लोगों ने कहा के नालों एवं नालियों के सफाई नहीं किए जाने से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है । उन्होंने बताया के कई जगह निगम द्वारा नाली नालों का सफाई तो थोड़ी बहुत कि गई पर ठेकेदारों द्वारा लगातार सफाई नहीं किए जाने से नाली,नालों की पानी का निकासी नहीं हो पाया जिसके चलते वह पानी मुहल्ले के सड़कों से होते हुए लोगों के घरों में घुस रहा है,जिसके चलते लोगों को मौहल्ले के सड़कों में चलने में दिक्कतें आ रही है,वहीं इन मुहाल्लों के बच्चे भी स्कूल जाने से रहे वंचित ।

अब प्रश्न यह है के बरसात में इस तरह की स्थिति वार्डों में क्यों उत्पन्न हो रही है, जब निगम प्रशासन द्वारा लगातार नाली – नालों की सफाई कराई गई है तो ? वहीं यह कहना भी गलत नहीं होगा की यह सफाई की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ निगम प्रशासन की नही है बल्कि थोड़ी बहुत उन मुहल्लें वासियों की भी है,जिन्हे नाली, नालों में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए आवाज उठाना होगा, जिससे इन नाली – नालों की चौड़ीकरण बरकरार रहे, जिससे आने वाले समय में इस तरह की विषम परिस्थिति दोबारा उत्पन्न न हो ।